छत्तीशगढ़- कोरोना के टीकाकरण के नाम पर विधायक विकास निधि की राशि वापस ले ली गई थी, प्रदेश सरकार को उसे अब विधायकों को वापस करना चाहिए ,अब टीकाकरण का सारा जिम्मा केंद्र सरकार ने खुद ले लिया है ,तो विकास निधि की राशि लौटाने से विधायक उसे क्षेत्र के विकास में कर पाएंगे ,
यह बातें नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कही ,
उन्होंने कहा कि हर विधायक को अपने क्षेत्र में विकास के लिए बुनियादी जरूरतें होती है ,इसकी मांग भी समय समय पर क्षेत्रवासी करते रहते हैं,
इसके साथ ही कोरोना काल में स्थानीय स्तर पर उपचार और अन्य सुविधाओं के लिए राशि की आवश्यकता होती है, इसके लिए विधायक का विकास निधि सहायक होता है
,ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया है कि केंद्र सरकार ने अट्ठारह आयु वर्ग से ऊपर सभी के टीकाकरण का जिम्मा खुद के खर्चे पर उठाएगी
, तो इस निधि का वास्तविक इस्तेमाल होना चाहिए। ये मांगे नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने रखी है।
राजा मनीष मनसागर
Advertisement
Advertisement