नई दिल्ली – लंबे समय से CBSE 12 वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर यह संशय बना था कि इस पर क्या फैसला लिया जायेगा? आखिरकार CBSE की 12वीं कक्षा की परीक्षा को लेकर प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला आ गया है। सरकार ने इस साल CBSE 12वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है। CBSE की 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। पीएम मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि इस साल सीबीएसई की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा नहीं होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद इस फैसले की जानकारी दी। पीएम मोदी ने कहा कि छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा (Class 12 CBSE Exams cancelled) न कराने का निर्णय किया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि छात्रों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोपरि महत्वपूर्ण है और इससे कतई समझौता नहीं किया जा सकता। बच्चों, अभिभावकों और अध्यापकों के अंदर की बेचैनी को खत्म करना जरूरी है। छात्रों को एग्जाम में प्रवेश लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए।
Advertisement
Advertisement