नई दिल्ली – लंबे समय से आईपीएल को लेकर कई तरह की संभावनाएं जताई जा रही थी की बाकि बचे मैच कहां कराए जाएंगे, इसके बाद आखिरकार भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा आईपीएल 2021 के बचे हुए मुकाबले यूएई में आयोजित करने का निर्णय लिया गया हैं। इस बात की जानकारी बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दी है। बीसीसीआई की स्पेशल जनरल मीटिंग में इस बाबत फैसला लिया गया। बीसीसीआई आईपीएल के बचे मैचों को सितंबर-अक्टूबर में कराने की तैयारी में है। आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों का आगाज 19 या 20 सितंबर से हो सकता है, वहीं फाइनल मैच यूएई में 10 अक्टूबर को खेला जाएगा। बीसीसीआई टी20 विश्व कप के बारे में अंतिम फैसला लेने के लिए आईसीसी से जुलाई तक की मोहलत मांगेगा। इस साल टी20 वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में प्रस्तावित है।अगर भारत में हालात नहीं सुधरे तो वर्ल्ड कप भी यूएई में कराया जा सकता है। कोरोना महामारी के चलते आईपीएल 2020 भी यूएई में ही खेला गया था।
Advertisement
Advertisement