नईदिल्ली – कोरोना महामारी की जानलेवा दूसरी लहर के बीच बड़ी राहत की खबर है। फार्मा कंपनी सिप्ला और रोशे (Roche) इंडिया के बनाए गए एंटीबॉडी कॉकटेल की पहली खेप आज से भारत में उपलब्ध हो रही है। वहीं, इसकी दूसरी खेप जून मध्य तक आएगी।पिछले दिनों से इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मिली थी मंजूरीयह कॉकटेल कैसिरिविमैब (Casirivimab) और इम्डेविमैब (Imdevimab) से बना है, जिसे देशभर में सिप्ला के डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क से लिया जा सकता है। भारत में कोरोना के इमरजेंसी यूज के लिए इसको मई की शुरुआत में ही मंजूरी मिल गई थी। इसे अमेरिका और यूरोपियन यूनियन में इमरजेंसी यूज के लिए दिए गए डेटा के आधार पर सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) से अप्रूवल मिला है।
प्रत्येक रोगी के लिए खुराक की कीमत 59,750 रुपये होगी, जिसमें सभी कर शामिल हैं। कहा गया कि दवा प्रमुख अस्पतालों और कोविड उपचार केंद्रों के माध्यम से उपलब्ध होगी।
Advertisement
Advertisement