टूलकिट FIR मामले में राजनीति हावी.. विरोध में सरकार के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन जारी ..

Spread the love

छत्तीशगढ़- गौरतलब है कि कोरोना टूलकिट मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह और बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ रायपुर में एफआईआर दर्ज की गई थी. इसके बाद पुलिस ने दोनों नेताओं को नोटिस भेजा था. इस बाबत रमन सिंह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस के ऊपर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने टूलकिट के जरिये पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा और देश को बदनाम करने की साजिश रची. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के कहने पर छत्तीसगढ़ में भाजपा नेताओं पर एफआईआर की गई. ये एफआईआर सिविल लाइन थाने से नहीं, बल्कि कांग्रेस कार्यालय से हुई है. पूर्व सीएम ने कहा कि 19 तारीख को 4 बजकर 4 मिनट पर शिकायत मिलती है और 4 बजकर 6 मिनट पर डॉ. रमन सिंह के खिलाफ पूरी जांच हो गई

Advertisement

Tanay

टूलकिट मामले में आरोपी बनाए गए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह दलबल के साथ सिविल लाइन थाने पहुंचे हैं। इससे पूर्व वह सिविल लाइन चौक पर पहुंचे, जहाँ समर्थकों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया।यहां पुलिस ने उन्‍हें पुलिस स्‍टेशन के बाहर ही रोक दिया, इस पर रमन सिंह थाने के बाहर ही धरने पर बैठ गए हैं। उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय,नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत भी धरने पर बैठे हैं।
धरना स्थल पर डॉ. रमन ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि देश में पहली सरकार है, जहां किसी पत्र को ट्वीट करने पर एफआईआर दर्ज हो रही है। यह तानाशाही है, जिसका हम सभी कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं।
कार्यकर्ता आज पार्टी के साथ खड़ा है और यह समय बताएगा कि सरकार के खिलाफ कितना उग्र प्रदर्शन हो सकता है।बता दें कि इस मामले में भाजपा आक्रमक रुख दिखा रही है।
आज प्रदेश भर में भाजपा नेता अपनी गिरफ्तारी देने थाने की ओर कूच करेंगे। इस मामले में छत्तीसगढ़ बीजेपी ने प्रदेशव्यापी आंदोलन का ऐलान कर दिया है।प्रदेश के सभी थानों में रमन सिंह के समर्थन में भाजपाई कार्यकर्ता अपनी गिरफ्तारी देने पहुंचे हैं। 05-05 की संख्या में सभी थानों पर भाजपाई प्रदर्शन करेंगे।
बता दें कि टूलकिट FIR के विरोध में सरकार के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन जारी है।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *