रायपुर – प्रदेश में शराब की होम डिलिवरी को लेकर कई तरह की परेशानियां सामने आ रही थी। जिसे दूर करने के लिए एक और नई सुविधा की शुरुवात होने जा रही है, जिसके तहत अब शराब को दुकान से पिक-अप किया जाएगा, अग्रिम भुगतान के बाद दुकान पर जाकर शराब लेने का विकल्प शुरु किया गया है। ऑनलाइन शराब समय पर सप्लाई नहीं होने पर यह आदेश जारी किया गया है, आबकारी विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। शराब दुकान से पिक-अप का आदेश जारी हुआ है। बता दें कि इसके पहले होम डिलीवरी के माध्यम से शराब पहुंचाई जा रही थी। लेकिन समय पर होम डिलीवरी नहीं होने के कारण यह व्यव्स्था गड़बड़ाती नजर आ रही थी, लोग दुकानों में जाकर भीड़ लगाने लगे थे, समय पर शराब नहीं मिलने और अग्रिम भुगतान करने के बाद से कई बार सड़क के किनारे सार्वजनिक जगहों पर डिलीवरी हो रही थी, जिससे माहौल भी खराब हो रहा था।
Advertisement
Advertisement