बिलासपुर- बिलासा देवी चकरभाटा एयरपोर्ट में एक और एप्रन बनाने के काम की शुरुआत हो गई है। एयरपोर्ट डायरेक्टर बिरेन सिंह और प्रशासन के उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में नारियल फोड़कर और पूजा अर्चना कर इसकी शुरुआत की गई। एयरपोर्ट डायरेक्टर ने एक माह में काम पूरा होने की बात कही है। कुछ समय पूर्व डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन से एक और एप्रन बनाने की मंजूरी मिली थी।बिलासा देवी चकरभाठा एयरपोर्ट में ढाई माह पूरे होने के साथ एयरपोर्ट में उड़ान सेवाओं के विस्तार के लिए सुविधाओं की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब तक एयरपोर्ट में एक ही एप्रन था जिससे एक ही हवाई जहाज के पार्किंग की व्यवस्था थी लेकिन अब एक और एप्रन बनेगा। यह एप्रन वर्तमान एप्रन से भी बड़ा होगा।वर्तमान में एलाइंस एयर की सप्ताह में चार दिन साेम, बुध, शुक्र और शनि को उड़ाने संचालित थी। अब यह सेवा नियमित हो गई है। एयरपोर्ट में सुविधाओं के विस्तार के लिए शासन से पहले ही 5 करोड़ रुपए की मंजूरी मिल चुकी है। इन सुविधाओं में नया टर्मिनल भवन भी बनना है जिसमें यात्रा के दौरान रुकने वाले यात्रियों के रुकने की क्षमता भी बढ़ाई जा रही है।इधर दूसरी विमान कंपनियां स्पाइसजेट और इंडिगो के आवेदन भी राज्य सरकार के पास हैं। राज्य शासन बिलासा एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या बढ़ाने के पूर्व वहां सुविधाएं विकसित करना चाहती है। एयरपोर्ट में कैंटीन और टैक्सी स्टैंड का टेंडर भी हो चुका है।
Advertisement
Advertisement