वाशिंगटन- पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण के कारण हाहाकार मचा हुआ हैं, जिसे रोकने के लिए दुनिया भर में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और अब कोरोना को लेकर अच्छी खबर आ रही हैं, अमेरिका सरकार ने फाइजर के टीके को 12 साल से 15 साल के बच्चों को लगाने की अनुमति दे दी है। दुनियाभर के में कोरोना के चलते जारी तबाही के बीच अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने सोमवार (10 मई) को 12 से 15 साल के बच्चों के लिए फाइजर-बायोएनटेक के वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है। एफडीए(फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) ने बताया कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक और महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए हमने 12-15 वर्ष के बच्चों में आपातकालीन उपयोग के लिए फाइजर-बायोएनटेक कोविड-19 वैक्सीन को अधिकृत किया है। सामान्य जिंदगी की ओर लौटने के लिए पुरजोर कोशिश में लगे लाखों अमेरिकी परिवारों के लिए यह बड़ी राहत की खबर हैं।
Advertisement
Advertisement