बिलासपुर – प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के कारण लॉकडाउन लगाया गया हैं, ऐसे में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्हें राशन नहीं मिल पा रहा हैं। जिसे देखते हुए बिलासपुर नगर निगम द्वारा लाॅकडाउन में दैनिक रोजी-मजदूरी करने वाले परिवार या ऐसे गरीब, असहाय परिवार जो अपने लिए राशन सामग्री जुटा पाने में असमर्थ हैं, उनकी सहायता के लिए “डोनेशन ऑन व्हील्स” की मुहिम शुरू की गई हैं, जो सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक शहर के सभी मोहल्ले और घरों तक पहुंच कर सहायता करने के इच्छुक लोगों से राशन और आवश्यक सामग्री के साथ एकत्रित करेगी। सहायता वाहन में राशन या चेक के माध्यम से कर सकते हैं सहयोग। जिससे जरूरतमंद लोगों को ऐसे समय में मदद मिल सकें।
आज इस “डोनेशन ऑन व्हील्स” मुहिम की शुरुआत महापौर श्री रामशरण यादव के द्वारा दाल एवं चावल देकर की गई। आप भी इस मुहिम में अपना सहयोग दें, क्योंकि आपके किए गए एक छोटे से सहयोग से कई परिवारों का पेट भरेगा।
Advertisement
Advertisement