दुर्ग – प्रदेश में वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं, ऐसे में दुर्ग में ड्राइविंग वैक्सीनेशन सुविधा प्रारंभ की गई हैं, जिससे बुजुर्गों को अब टीकाकरण के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं। अपनी कार में ही बैठे-बैठे वह टीका लगवा सकेंगे। कोविड -19 महामारी से बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए ड्राइव इन वैक्सीनेशन सुविधा दुर्ग जिले में शुरू कर दी गई। बुजुर्ग नागरिक अपनी कार में बैठे-बैठे वैक्सीन लगवा रहे हैं। आधे घंटे कार में ही वैक्सीन लगने के बाद उन्हें रेस्ट करना होता है। यहां पर मेडिकल टीम मौजूद रहती है। आधे घंटे के ऑब्जर्वेशन के बाद सब कुछ सामान्य रहने पर घर जाने की अनुमति दे दी जाती है।इस सुविधा से वरिष्ठ नागरिकों को काफी सुकून पहुँचा है। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही रेस्ट होने की वजह से यह मुहिम बुजुर्गों के लिए खासी उपयोगी हो रही है।
Advertisement
Advertisement