छत्तीशगढ़- 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण को सरकार ने फिलहाल स्थगित कर दिया है। हाई कोर्ट के फैसले के बाद सरकार ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया है जो अंतिम फैसला करेगी।
हाईकोर्ट ने मंगलवार को अंत्योदय कार्ड धारियों को टीका लगाने के मामले को स्वत संज्ञान में लेकर राज्य सरकार को निर्देश दिया था ।
टीकाकरण के नियमों में बदलाव किया जाए ।स्वास्थ्य विभाग ने सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी किया है ।टीकाकरण करने से हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना होगी ।ऐसे में 18 से 45 आयु वर्ग वालों के टीकाकरण पर रोक लगा दी जाए ।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य शासन ने 18 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाने के लिए 75 लाख टीका का ऑर्डर दिया है। 30 अप्रैल तक टिका प्रदान करने वाली कंपनियों ने टीका की सप्लाई नहीं की थी। 1 मई को डेढ़ लाख टीका राज्य को प्राप्त हुआ ।जिसके कारण अंत्योदय बीपीएल और सामान्य केटेगरी का फार्मूला तय किया गया था।
इधर प्रदेश में मौजूदा संक्रमितो की संख्या आठ लाख पार हो गई है।
Advertisement
Advertisement