तीसरी लहर तय
ब्यूरो- कोरोना महामारी की तीसरी लहर का आना लगभग तय बताया जा रहा है। सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार ने कहा कि वायरस के अब तक 13 लाख म्युटेशन हो चुके। आपको बताने की ज़रूरत नही की कोरोना की दूसरी लहर ने हमारी तैयारी की धज्जियां उड़ा दी। इसे लेकर बड़ा विवाद भी है कि भारत दूसरी लहर का आकलन करने में क्यों चूक गया। ऐसे में सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार ने तीसरी लहर के बाबत भी अभी से सचेत कर दिया है।
प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के. विजय राघवन ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर का आना तय है ।लेकिन यह कब और किस रूप में आएगी या किसी को पता नहीं। दुनिया भर में कहर बरपा रहे वायरस में हो रहे म्यूटेशन का हवाला देते हुए उन्होंने आशंका भी जाहिर की है की वायरस से लड़ने के लिए मौजूदा वैक्सीन भी काफी साबित होगी ।और समय रहते उन्हें अपडेट करना जरूरी होगा ।
इसके लिए उन्होंने दुनिया भर के वैज्ञानिकों से मिलकर काम करने की अपील की तीसरी लहर को चुनौतीपूर्ण बताते हुए उन्होंने इसे तत्काल निपटने के साथ-साथ भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा।
Advertisement
Advertisement