छत्तीसगढ़ में 18 से 45 वर्ष की आयु वाले लोगों को कोरोना की वैक्सीन के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है। इस आयु समूह के लिए टीकाकरण अभियान एक मई से शुरू होना है। राज्य सरकार ने सोमवार को टीके की 50 लाख खुराक का आर्डर दिया है। लेकिन कोरोना वैक्सीन की दोनों उत्पादक कंपनियों की ओर से आपूर्ति के संबंध में कोई जवाब नहीं आया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया कर्मियों से चर्चा में कहा, उन्होंने वैक्सीन के मूल्य और उपलब्धता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिखा है। अभी तक उसका कोई जवाब नहीं आया। भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट से भी कोई जवाब नहीं मिला है। उन्होंने कहा, राज्य सरकार के पास इस चरण के लिए वैक्सीन का स्टॉक नहीं है। अगर उन्हें 29-30 अप्रैल तक भी वैक्सीन मिल जाए तो एक मई से टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, छत्तीसगढ़ कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में देश के कई विकसित और साधन सम्पन्न राज्यों को पीछे छोड़ चुका है। अभी वैक्सीन के 53 लाख से ज्यादा डोज लग चुके हैं। आगामी 1 मई से हम एक नया इतिहास रचने जा रहे हैं। इसके तहत प्रदेश के 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष तक के लोगों को मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन लगाएंगे। इसके लिए व्यापक कार्ययोजना तैयार कर ली गई है।
Advertisement
Advertisement