बिलासपुर- कोरोना संक्रमण के मामले जिस तरह बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए न्यायधानी बिलासपुर में एक बार फिर लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया हैं, जिसे लेकर कलेक्टर सारांश मित्तर ने आदेश जारी कर दिया है। जिसमें 26 अप्रैल से बढ़ाकर लॉकडाउन को 6 मई सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान फल, सब्जी, अंडा, पोल्ट्री, मटन, मछली और किराना सामग्री की डिलीवरी सुबह 7 से 12 बजे की जा सकती है। केवल स्ट्रीट वेंडर, ठेले वाले, पिकअप, मिनी ट्रक और दूसरे उपयुक्त छोटे वाहन के माध्यम से इन सामानों की डिलीवरी की जा सकेगी। इस अवधि में ऑनलाइन शॉपिंग और ई- कॉमर्स को भी छूट दी गई है। बाकी सभी व्यवस्थाएं पूर्व में जारी आदेश के मुताबिक रहेंगी। इन दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement
Advertisement