रायपुर – कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में लॉकडाउन बढ़ने के संकेत नजर आ रहे थे। अब एक बार फिर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया हैं, वहीं रायपुर में लॉकडाउन को 26 अप्रैल से बढ़ाकर 6 मई की सुबह 6 बजे तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। जिसको लेकर रायपुर कलेक्टर डॉ. एस भारती दासन ने आदेश जारी किया है। यह फैसला प्रधानमंत्री मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में दिये सुझाव के बाद लिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टरों को जिले में संक्रमण को देखते लॉकडाउन व रियायत जारी करने का अधिकार दे दिया है।
राहत की बात यह है कि इस दौरान प्रशासन ने थोक दुकान खोलने की अनुमति दी है। रात 11 बजे से सुबह 4 बजे तक थोक सामाग्री फुटकर विक्रेताओं को मिलेगी, यह सामाग्री केवल फुटकर विक्रेताओं को ही दी जाएगी और किसी को नहीं। किराना, सब्ज़ी और फल की थोक दुकानें खुलेंगी। इस निर्णय से व्यापारियों के अलावा जनता को भी राहत मिली है। और साथ ही इस दौरान इन जिलों में जरूरी सेवाओं (मेडिकल इमरजेंसी, फायर बिग्रेड के वाहन, टीकाकरण के लिए छूट, रेलवे यात्रियों को छूट) छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा। होटल रेस्टोरेंट से ऑनलाइन खाना मंगा सकेंगे। जोमेटो और स्विगी से ऑनलाइन खाना मंगा सकेंगे। इसके लिए छूट दी गई है।
Advertisement
Advertisement