छत्तीसगढ-
आज राजधानी रायपुर, जशपुर और सूरजपुर जिले में 5 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। अभी तक इन जिलों में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि हर जिले की स्थिति के हिसाब से फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रायपुर में लॉकडाउन बढ़ेगा और कलेक्टर इसे लेकर गाइडलाइन जारी करेंगे कि दुकानें, बाजार किस तरह से खुलेंगे
न्यायधानी बिलासपुर में भी लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत अफसरों ने दिए हैं। इसे लेकर जल्द ही आदेश जारी कर दिया जाएगा। लॉकडाउन को लेकर कलेक्टर गाइडलाइन तय करेंगे, जिसमें छूट का दायरा तय किया जाएगा। अफसरों ने बताया, कि जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 5 मई तक लॉकडाउन बढ़ाए जाने को लेकर विचार किया जा रहा है। मालूम हो, जिले में अभी 26 अप्रैल तक लॉकडाउन है।
वैक्सिनेशन और लॉकडाउन के बावजूद जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। जिले में हर दिन नए मरीजों की संख्या तो बढ़ ही रही है। मौत के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे हैं। शक्रवार को तो रिकॉर्ड 73 मरीजों की जान चली गई। कोरोना के बढ़ते रफ्तार से प्रशासन चिंतित है, और लॉकडाउन को 5 मई तक बढ़ाने और उस पर छूट का दायरा तय करने मंथन किया जा रहा है। केंद्र सरकार के सुझाव पर प्रदेश सरकार ने कलेक्टरों को लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर विचार करने कहा है। ऐसे में बिलासपुर में भी 5 मई तक लॉकडाउन बढ़ना तय है, जिसे लेकर विस्तृत गाइडलाइन कलेक्टर जल्द जारी करेंगे।
शक्रवार को 13 सौ से ज्यादा नए मरीज मिले, 73 मौत हुई
कोविड वैक्सिनेशन और लॉकडाउन के बावजूद न्यायधानी में कोरोना पूरे जिले को अपनी चपेट में लेने की तैयारी में है। शुक्रवार को 1314 नए संक्रमित मिले, तो 73 लोगों की जान चली गई।
इन मरीजों में सबसे अधिक 703 मरीज शहरी इलाको से मिले है, तो वही 611 मरीज जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से मिले है। कोरोना ने मेडिकल स्टाफ,डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मियों सहित हाईकोर्ट कर्मचारी के साथ हर वर्ग के लोगों को चपेट में लिया है। जिन्हें मिलाकर अब जिले में कुल संक्रमितो की संख्या 42321 हो गई है।
जिले में कोरोना ने मौत का तांडव भी मचा रखा है। जहाँ शुक्रवार को रिकार्ड तोड़ 73 मरीजो की मौत हुई है। हालांकि रायपुर से जारी मीडिया बुलेटिन में 40 मौत बताई गई है। जिनमे 54 मरीज बिलासपुर जिले के रहने वाले है। वही 19 मरीज दूसरे जिले के है। जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अलग अलग हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। इन मरीजो में सर्वाधिक 13 मौत सिम्स हॉस्पिटल में हुई है। तो वही एक मरीज ने होम आइसोलेशन के दौरान ही दम तोड़ दिया है। जिन्हें मिलाकर अब जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजो की संख्या 729 हो गई है।
प्रदेश के 3 जिलों में 5 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
Advertisement
Advertisement