मदद के लिए बेच दी 22 लाख की कार…”ऑक्सीजन मैन” बनकर आए सामने….

Spread the love

मुंबई – देश में कोरोना के कारण कई राज्यों में ऑक्सीजन की कमी हो रही हैैं, और ऐसे में कई ऐसे लोग भी हैं जो लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं, जिनमें से एक हैं मुंबई के शाहनवाज शेख जो ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे कोरोना मरीजों के लिए फरिश्ता बनकर सामने आए हैं।शाहनवाज एक फोन कॉल पर कोरोना मरीजों तक ऑक्सीजन पहुंचाने का काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं लोगों की मदद के लिए उन्होंने अपनी 22 लाख की एसयूवी बेच दी। वह एक वार रूम बनाकर लोगों की मदद कर रहे हैं। जिसके बाद शाहनवाज शेख को लोग “ऑक्सीजन मैन” कहने लगे हैं। उनकी इस अनोखी पहल की हर तरफ तारीफ हो रही हैं। उन्होंने बताया कि जनवरी में उनके पास ऑक्सीजन के लिए 50 कॉल आते थे, लेकिन अब 500 से 600 कॉल आते हैं। अब स्थिति ऐसी है कि वह भी सिर्फ 10 से 20 लोगों तक ही पहुंच पाते हैं। शाहनवाज के साथ एक टीम भी काम कर रही हैं, यह टीम जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर के इस्तेमाल का तरीका भी समझाती हैं इस्तेमाल के बाद ज्यादातर मरीजों के परिजन वार रूम तक खाली सिलेंडर पहुंचा देते हैं, शाहनवाज ने बताया कि पिछले साल से अब तक 4000 से ज्यादा लोगों की मदद कर चुके हैं। आज इस स्थिति से देश गुजर रहा है ऐसे समय में हमें ऐसे लोगों की जरूरत हैं जो लोगों की मदद के लिए आगे आए और उन्हें सुविधा पहुंचाऐ जिससे हम सब मिलकर इस महामारी से लड़ सके।

Advertisement

Tanay

Shweksha Pathak

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *