“अभी पैसा नहीं, पुण्य कमाने का वक्त है”…!! निजी अस्पतालों ने पेश कि मानवता की मिसाल और उठाया सराहनीय कदम….

Spread the love

ग्वालियर – कोरोना संक्रमण के कारण आज पूरा देश बुरे वक्त से गुजर रहा हैं और हर तरफ कोरोना के कारण हाहाकार मचा हुआ हैं। जहां आए दिन मीडिया में अस्पतालों की लापरवाही, लूट और कोरोना संक्रमण से मौत की खबरें आती हैं। वहीं इसी बीच ऐसी खबर भी आई जिसने मानवता की नई मिसाल कायम की हैं, जहां ग्वालियर के 12 निजी अस्पतालों ने प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना मरीजों के निःशुल्क इलाज और दवाई का संकल्प लिया हैं। इनमें से छह अस्पतालों ने तो मुफ्त इलाज शुरू भी कर दिया है, जबकि छह अन्य प्रशासन की अनुमति और व्यवस्था पूरी होते ही काम शुरू करेंगे। इनके प्रबंधकों ने जिला प्रशासन और कोरोना मरीजों की मदद के लिए अपने अस्पतालों में सरकारी कोविड केयर सेंटर की तरह कई सेवाएं निःशुल्क देने की पहल की है। वे अपना इंफ्रास्ट्रक्चर, स्टाफ, डॉक्टर और संसाधन प्रशासन को संचालन के लिए दे रहे हैं।निजी अस्पतालों का कहना हैं कि यह पैसा नहीं, पुण्य कमाने का वक्त हैं। इन अस्पतालों द्वारा उठाया गया यह सराहनीय कदम हैं। जिसके कारण मानवता एक बार फिर मुस्कुरा उठी हैं और जिसे लोगों द्वारा खूब सराहा भी जा रहा हैं। यह वह दौर हैं जिससे निपटने के लिए सभी को अपनी सहभागिता दिखानी चाहिए और इन अस्पतालों का यह सराहनीय कदम लोगों को प्रेरणा देता हैं। कोरोना के कारण आज देश जिस बुरे दौर से गुजर रहा हैं ऐसे में हम सभी को मिलकर, सभी के सहयोग से इस कोरोना महामारी को हराना हैं।

Advertisement

Tanay

Shweksha pathak

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *