बिलासपुर- शहर में कोरोना के बढ़ते मामले और लॉकडाउन के चलते लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। लोगों को इमरजेंसी सेवाओं के लिए भी इधर-उधर भटकना पड़ रहा हैं। जिसे देखते हुए बिलासपुर की सामाजिक संस्थाओं ने जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए हेेल्पलाइन नंबर जारी किया हैं, जिसमें अस्पताल/ बिस्तर की उपलब्धता, ब्लड एवं प्लाज्मा, दवाईयां, ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता, एंबुलेंस की सुविधा, भोजन की उपलब्धता, कोरोना वैक्सीन, शासकीय आइसोलेशन सेंटर, व्हीलचेयर/वॉकर की उपलब्धता कराई जाएगी। साथ ही प्रशासन ने कोविड 19 अस्पतालों की जानकारी के अभाव में भटक रहे लोगों की मदद के लिए जिले के निजी अस्पतालों द्वारा डॉक्टरों के नाम के साथ संपर्क सूत्र यानी नंबर भी जारी किया गया हैं, जिससे लोगो को सही जानकारी प्राप्त हो सके और समय पर कोरोना का इलाज भी किया जा सके।
Advertisement
Advertisement