बिलासपुर- कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच छत्तीसगढ़ में बिलासपुर शहर के सभी छह ब्लड बैंकों में रक्त की कमी ने चिंता बढ़ा दी है ।मौजूदा स्थिति में संक्रमण के डर से रक्तदान शिविर बंद हो चुके हैं। स्वैच्छिक रक्तदाता भी दान देने से घबरा रहा है ।अब शहर के किसी भी ब्लड बैंक में नेगेटिव ग्रुप का रक्त नहीं मिल रहा है ।सबसे कॉमन बी पॉजिटिव की कुछ यूनिट को छोड़ पॉजिटिव ग्रुप का रक्त भी उपलब्ध नहीं है ।शहर के सरकारी और निजी अस्पतालों को मिलाकर रोजाना सौ से डेढ़ सौ यूनिट ब्लड की जरूरत पड़ती है। सामान्य दिनों में रेयर नेगेटिव ग्रुप छोड़ दिया जाए तो जरूरतमंदों को रक्त की व्यवस्था करने में कोई खास समस्या नहीं आती। किसी ना किसी ब्लड बैंक में रक्त मिल ही जाते हैं ।लेकिन करोना महामारी के आते ही स्थिति बदल गई है ।इस कमी का असर जरूरतमंदों को पड़ रहा है ।मौजूदा स्थिति में हालत यह है कि यदि किसी को भी ब्लड चाहिए तो उसे तो पहले सभी ब्लड बैंकों के चक्कर काटने पड़ रहे। इसके बाद दानदाता की खोज करनी पड़ती है। इसमें मरीज के स्वजन खुद दिन रात एक करना पड़ रहा है।
Advertisement
Advertisement