बिलासपुर– शहर में कोरोना का प्रसार लगातार बढ़ते जा रहा हैं। ऐसे में जब न्यायधानी बिलासपुर के शासन/प्रशासन से चर्चा की गई तो इस दौरान सांसद अरुण साव ने कहा- कोरोना के प्रसार को रोकने में हम सब को प्रशासन का पूरा सहयोग करना हैं, और खुद को और अपने परिवार को इस कोरोना से बचाना है। वही विधायक शैलेश पाण्डेय ने कहा- की मेरा आप सभी से निवेदन हैं, कि पुलिस प्रशासन को पूरा सहयोग प्रदान करें और हम सब को सुरक्षित रहना हैं इसके लिए हम सबको अपनी-अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभानी पड़ेगी। वहीं महापौर ने कहा – लॉकडाउन का पूरी तरीके से पालन करें। जो नियम हैं, उनका उल्लंघन ना करें। घरों में रहे, एक दूसरे के संपर्क में ना आए। और इस पर कलेक्टर ने कहा कि – आपके माध्यम से यही अपील करना चाहूंगा कि आप लोग बिना किसी कारण के घरों से बाहर ना निकले, इस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए ट्रांसमिशन की चैन को तोड़ना बहुत आवश्यक हैं, उसमें अपनी सहभागिता बनाऐ। वही इस पर एसपी ने कहा – लॉकडाउन में लगभग सभी प्रकार की गतिविधियां बंद हैं, सिर्फ कुछ सेवा ही जारी रहेगी, मेरी बिलासपुर के लोगों से अपील हैं, कि लॉकडाउन का पालन करें। घर पर रहें, सुरक्षित रहें। जरूरी काम होने पर ही बाहर निकले, जब भी घर से बाहर निकले मास्क जरूर लगाएं। वहीं इस पर नगर निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी ने कहा कि – शहरवासियों से मेरी अपील हैं, लॉकडाउन के दौरान घर पर रहे। पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और अनावश्यक बाहर ना निकले। कोरोना कि जो चेन चल पड़ी हैं, उसे तोड़ने में मदद करें। सभी ने अपनी बातों को रखा जिनका उद्देश्य लोगों से यह अपील करना था, कि लॉकडाउन का पूरी तरीके से पालन करें, जिससे इस कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके।
Advertisement
Advertisement