नई दिल्ली- भारत में कोरोना संक्रमण दिनों दिन बढ़ते जा रहा हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में होने वाली CBSE परीक्षा चिंता का विषय बना हुआ हैं। लगातार इसको रद्द करने की मांग की जा रही थी। दिल्ली में कोरोना के बिगड़ते हालातों के बीच मंगलवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने मौजूदा हालात पर चिंता जताते हुए कहा कि इस बार की कोरोना लहर बहुत ज्यादा खतरनाक हैं।और CBSE की परीक्षा को रद्द करने की मांग करते हुए कहा कि – अभी CBSE की परीक्षाएं आने वाली हैं। दिल्ली के 6 लाख बच्चे CBSE की परीक्षा में बैठेंगे। एक लाख के करीब अध्यापक इसमें शामिल होंगे। इससे बड़े स्तर पर कोरोना फैल सकता है। मेरी केंद्र सरकार से निवेदन हैं , कि CBSE की परीक्षाएं रद्द की जाए।उन्होंने कहा कि कुछ और तरीका निकाला जाए या इंटरनल असेसमेंट के आधार पर बच्चों को पास किया जाए। लेकिन CBSE के एग्जाम कैंसिल करने बहुत जरूरी हैं। कई देशों ने अपने एग्जाम कैंसिल कर दिए हैं। कई राज्य सरकारों ने अपने बोर्ड के एग्जाम कैंसिल कर दिए हैं इसलिए CBSE के एग्जाम भी कैंसिल किए जाएं।
Advertisement
Advertisement