छत्तीसगढ़ – प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, और ऐसे में निजी अस्पताल इस समय का फायदा उठा रहे हैं, और निजी अस्पतालों में कोरोना इलाज के नाम पर मनमानी की जा रही हैं। निजी अस्पताल कोरोना मरीजों से मोटी रकम वसूल रहे हैं। जिसे देखते हुए अब राज्य सरकार ने ऐसे अस्पतालों को बड़ा झटका दिया है। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज के लिए दरें निर्धारित कर दी है। जिससे इस पर रोक लगाया जा सके।सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने आज संशोधित दरें जारी की हैं। विभाग द्वारा जारी नए आदेश के अनुसार NABH (National Accreditation Board of Hospitals) मान्यता प्राप्त निजी अस्पतालों में मॉडरेट स्थिति वाले मरीजों के इलाज के लिए प्रतिदिन 6200 रु. से लेकर 17000 रु. शुल्क निर्धारित किया गया हैं। जिसमें सारा खर्च शामिल रहेगा।
Advertisement
Advertisement