शहर के रेलवे स्टेशन में एक ऐसा युवक गिरफ्तार हुआ है ।जो ₹300000 की चांदी बेचने निकला था। स्टेशन में प्रवेश से पहले जब लगेज स्कैनर मशीन में जांच हुई तो इस बात का खुलासा हुआ। जीआरपी की टीम ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है ।युवक के पास ₹1000000 नगद भी थे। पूछताछ में वह चांदी के समान और नगद राशि का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया ।इसलिए उसके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत धाराएं लगाई गई। पकड़ा गया युवक पंकज जैन पिता आनंद जैन उम्र 30 वर्ष निवासी जैन मंदिर के पास पठा खुर्द सागर का रहने वाला है। बिलासपुर स्टेशन में 2:43 बजे उसने स्टेशन में प्रवेश किया सागर जाने की टिकट बुक करवाई थी इससे पहले ही वह जीआरपी के हत्थे चढ़ गया ।पूछताछ में उसने बताया कि उक्त आभूषण एचडी पायल रोशन लाल प्लाजा ,नमक की मंडी आगरा ,उत्तर प्रदेश के व्यापारी मनीष कुमार जैन वर्धमान कॉलोनी सूबेदार द्वारा खरीदा गया है ।जिसे मनीष कुमार जैन द्वारा पंकज जैन के माध्यम से प्रदेश में बिलासपुर के आसपास के क्षेत्रों में बेचना था ।ऐसा करने से पहले ही पकड़ा गया ।उसने जप्त नगद राशि को अपने शरीर में लपेट कर रख लिया था।
जीआरपी ने युवक से 65 जोड़ी पायल अलग-अलग साइज के 2 नग छोटा गुच्छा 6नग कड़ा और चांदी की सिल्ली कुल वजन 35 सौ ग्राम, और नगद 10 लाख जप्त की है।
Advertisement
Advertisement