छत्तीशगढ़- देशभर में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच भारतीय रेलवे ने मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस का संचालन 1 महीने के लिए बंद कर दिया है .रेलवे ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी है. रेलवे ने कहा है कि वर्तमान में कोरोनावायरस केस में बढ़ोतरी को देखते हुए मुंबई अहमदाबाद के बीच चलने वाली तेजस ट्रेन को 2 अप्रैल से अगले 1 महीने तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. महाराष्ट्र के अलावा गुजरात में भी कोरोनावायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. आपको बता दें इस साल यह पहला मौका है जब कोरोनावायरस को लेकर किसी ट्रेन के संचालन पर ब्रेक लगा है .ऐसे में ए भी सवाल उठने लगे हैं कि क्या देश में ट्रेनों के बंद होने का सिलसिला फिर से शुरू हो सकता है ? हालांकि इस संबंध में भारतीय रेलवे की ओर से अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है .पिछले साल कोरोनावायरस को लेकर लगाए गए लॉकडाउन में सभी ट्रेनों को बंद कर दिया गया था. फिलहाल अधिकतर ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है।
राजा मनसागर
Advertisement
Advertisement