दूध दुरंतो ट्रेन के जरिए, आंध्र प्रदेश से दिल्ली तक पहुंचाया गया, रिकॉर्ड 7 करोड़ लीटर दूध, किसानों को मिल रहा फायदा
भारतीय रेलवे ने कोरोना और लॉकडाउन के बीच भी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में दूध और अन्य खाद्य पदार्थों की कमी नहीं होने दी। बताना चाहेंगे, भारतीय रेलवे ‘दूध दुरंतो’ स्पेशल ट्रेन के ज़रिए आंध्र प्रदेश से दिल्ली तक रिकॉर्ड 7 करोड़ लीटर दूध पहुंचा चुका है।
रेल मंत्री ने स्वयं ट्वीट कर दी जानकारी*
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को स्वयं ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विशेष दैनिक ट्रेन ‘दूध दुरंतो’ ने आंध्र प्रदेश के रेणिगुंटा से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन तक रिकॉर्ड 7 करोड़ लीटर दूध का परिवहन किया है। कोविड-19 के दौरान आवश्यक वस्तुओं के प्रावधान को सुनिश्चित करते हुए ट्रेन ने 13,240 टन फल और सब्जियां भी पहुंचाई हैं।
भारतीय रेलवे की इस सुविधा से किसानों को मिल रहा दूध का सही दाम
उल्लेखनीय है कि रेलवे की ओर से चलाई गई दूध दुरंतो एक्सप्रेस के डिब्बे दूध को ठंडा रखते हैं। विशेष रूप से तैयार दूध की वैन की क्षमता 44,660 लीटर है। इस वैन का इंटीरियर स्टेनलेस स्टील का है। इससे दूध एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के दौरान खराब नहीं होता है। ये वैन 110 किलोमीटर प्रति घंटा की क्षमता से दूध को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा सकती है। वहीं रेलवे की इस सुविधा से किसानों को भी दूध का सही दाम मिल रहा है।
राजा मनीष मनसागर
Advertisement
Advertisement