अरपा को हमेशा स्वच्छ रखने बड़े स्तर पर हो रही प्लानिंग ,बस्तीयो का गंदा पानी रोकने खर्च होंगे 80 करोड़,

Spread the love

एंकर- अरपा के शिव घाट और पचरी घाट पर निर्माणाधीन बैराज में स्वच्छ पानी रोकने के लिए 80 करोड़ की लागत से 1050 मीटर नाला का निर्माण किया जाएगा ।वर्तमान में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत इंदिरा सेतु से शनिचरी रपटा और सरकंडा के साइड में 18 – 1800 मीटर रोड और नाला निर्माण के लिए ठेकेदार को वर्क आर्डर देने की प्रक्रिया चल रही है .1050 मीटर नाला बन जाने से अरपा में बस्ती से पहुंचने वाले गंदे पानी को रोका जा सकेगा ।जिस से जमा होने वाला पानी स्वच्छ रहेगा। उक्त योजना सहित शुक्रवार को नगर निगम के वर्ष 2021 -22 के वार्षिक बजट हेतु 850 करोड़ का प्रस्ताव एम आई सी के बैठक में पास किया गया।
कोरोना संक्रमण के चलते निगम के पिछले बजट में 30 फ़ीसदी कटौती कर 700 करोड़ का प्रस्ताव रखा गया था। नए बजट में इस वर्ष 150 करोड़ के नए प्रस्ताव शामिल किए गए हैं ।सीवरेज, अमृत मिशन ,आईएचएसडीपी, प्रधानमंत्री आवास, सहित पुरानी योजनाओं के साथ गिनती के नए प्रस्ताव शामिल किए गए है।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Advertisement

Tanay
Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *